बताया जा रहा है कि पतरा ट्रैवल्स(33d 8855) कोलकाता से यात्रियों को लेकर बिहार के बोधगया जा रही थी अचानक चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया. जिससे बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस चालक अब्दुल मौला, उप चालक नूर जमाल यात्री 55 वर्षीय गुरुपद मंडल समेत एक और की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस सूचना पर पहुंची और लोगों को बस से निकालकर अस्पताल ले गई. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.

बिहार जा रही बस हजारीबाग में हुई दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, दर्जनभर लोग घायल

जन सभा विशेष झारखंड
Share Now

झारखंड में सुबह सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. कोलकता से बिहार जा रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. . इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं 10 घायल बताए जा रहे हैं.सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना बरकट्ठा के गोरहर थाना के पास जीटी रोड की है. बताया जा रहा है बस में कुल 50 लोग सवार थे.

बताया जा रहा है कि पतरा ट्रैवल्स(33d 8855) कोलकाता से यात्रियों को लेकर बिहार के बोधगया जा रही थी अचानक चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया. जिससे बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस चालक अब्दुल मौला, उप चालक नूर जमाल यात्री 55 वर्षीय गुरुपद मंडल समेत एक और की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस सूचना पर पहुंची और लोगों को बस से निकालकर अस्पताल ले गई. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *