इंडी की गारंटी 'एक वोट सात झूठ', गठबंधन के घोषणा पत्र पर बीजेपी का तंज

इंडी की गारंटी ‘एक वोट सात झूठ’, गठबंधन के घोषणा पत्र पर बीजेपी का तंज

राजनीति
Share Now

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज है. मंगलवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड दौरे पर आए. जहां सभी ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला. एक ओर जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की तुलना औरंगजेब से की. तो दूसरी ओर राजनाथ सिंह ने गठबंधन दलों के नेताओं को विनाश का दूत बताते हुए कहा कि इन लोगों ने जनता को ठगने का काम किया है. वहीं खड़गे की बात करें तो उन्होंने पीएम मोदी के लगाए कई आरोपों का जवाब दिया है, और मोदी को सबसे बड़ा झूठा बताया. इस दौरान इंडी गठबंधन ने घोषणा-पत्र भी जारी किया. जिसपर विवाद बढ़ रहा है एक वोट सात गारंटी नाम से इंडी ने घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें सात वादें किए गए है. जिसपर बीजेपी नेता ने पलटवार किया है.

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, ‘गारंटी सुनते ही देश को सिर्फ मोदी की गारंटी याद आती है। यह (इंडिया का घोषणा पत्र) तो एक वोट और सात झूठ परोसने वाली बात हो गई. हेमंत सरकार ने पांच सालों में अपने घोषणा पत्र को जरा भी लागू नहीं किया. यह जनता नहीं स्वीकार करेगी. जनता को मोदी जी पर भरोसा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *