महिलाओं के नाम पर एक बार फिर एक रुपए की रजिस्ट्री शुरू की जाएगी. किसानों को प्रति एकड़ पाच हजार रुपए की सहायता मिलेगी. इतना ही नहीं हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना को चुनौती देने के लिए बीजेपी
गोगो दीदी योजना भी चलाएगी. इस बार आने वाले बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को समर्पित होगा भाजपा का चुनावी मेनिफेस्टो. जिसके तर्ज पर भाजपा 150 पॉइंट का मेनिफेस्टो जारी करेगी.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर विशेष फोकस होगा
भाजपा के घोषणा पत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण पर विशेष फोकस होगा. इसके साथ ही भाजपा जिन पांच प्रमुख वादों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी उसमें गोगो दीदी योजना होगी. सरकार बनने के एक महीने बाद ही इस योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा जनजातीय समाज के प्रमुख तीर्त स्थलों का पुनरुद्धार होगा. आदिवासी युवकों को पुलिस व अन्य नियुक्तियॉं में शारीरिक मापदंड व अहर्ताओं में छूट दी जाएगी. आकर्षक आवास योजना लाने का वादा किया गया है. भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपना मैनिफेस्टो जारी करेगी.