बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा एकबार फिर झारखंड की राजनीति में उठने लगा है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है घुसपैठियों का मुद्दा बीजेपी के लिए चुनाव का विषय नहीं है. उनके हार-जीत से इसमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भाजपा और संघ परिवार के लोग मिलकर इसके खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे. किसी भी कीमत पर यहां एनआरसी लागू करवाएंगे और उसकी तहकीकात 1932 के खतियान से करवाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में घटनाएं हो रही है वैसी घटनाएं संताल परगना में भी हो रही है. चुनाव परिणाम के बाद कई स्थानों पर कुछ घटनाएं हुई है उन इलाकों का भ्रमण किया. उन सभी घटनाओं से जनता परेशान है जनता इस चुनाव परिणाम को पचा नहीं पा रही है. इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने कहा कि नए साल में लोकसभा क्षेत्र के वासियों की रेलवे की ओर से कई सौगात मिलने वाली है गोड्डा में सात नए रेलवे हॉल्ट बनेंगे. भारत सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसमें गोड्डा का सूर्याडीह और डांड़े के पास सलैया हॉल्ट भी शामिल है.