झारखंड में बीजेपी ने किया डैमेज कंट्रोल, बागी विधायक ने लिया नामांकन वापस

झारखंड में बीजेपी ने किया डैमेज कंट्रोल, बागी विधायक ने लिया नामांकन वापस

राजनीति
Share Now

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 81 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद भाजपा से कई नेता नाराज हो कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तो कई जेएमएम में शामिल हो गए. इसी तरह जामा से टिकट नहीं मिलने से नाराज सत्यानंद झा ने निर्दलीय पर्चा भरा था. हालांकि अब उन्होंने नामांकन वापस ले लिया है. झारखंड बीजेपी के प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा दिवाली के अवसर पर हमारे एक कार्यकर्ता पार्टी के गठन से नाखुश थे. उन्हें समझाया कि संगठन मां की तरह होता है, जो हमेशा सही दिशा में मार्गदर्शन करती है. सत्यानंद झा के नामांकन वापस लेने से पहले हिमंता ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार में बड़ा और सम्मानित पद दिलाने का वादा भी किया था. अब वो मान गए हैं और उन्होंने नामांकन वापस ले लिया है.

दरअसल, झारखंड में चुनाव ऐलान के बाद से ही पाला बदलने का सिलसिला तेज हो गया. बीजेपी के कई नेता बागी हुई. इस डैमेज को कंट्रोल करने के लिए हिमंता विस्वा सरमा को लगाया गया था. जिसमें वो सफल भी हुए. हिमंता बागी नेताओं से मिलकर उनसे बात की. जिसके बाद जामा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर चुके सत्यानंद झा ने नामांकन वापस ले लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *