बोरियो के पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. राजधानी रांची के भाजपा कार्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर असम सीएम और हिमंता विस्व सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन और मधु कोड़ा भी मौजूद रहें. बीजेपी नेता हेम्ब्रम को अंगवस्त्र और माला पहनाकर हेम्ब्रम का स्वागत किया.
तीर-धनुष में अब दम नहीं
बीजेपी में शामिल होते ही हेम्ब्रम हेमंत पर हमलावर दिखें. उन्होंने कहा बचपन से अभी तक हमने जेएमएम संवारने का काम किया है शिबू सोरेन ने हमें उंगली पकड़कर सिखाया था और कहा कि गलत का विरोध करना. लेकिन आज शिबू सोरेन की जो स्थिति है आप सभी जानते हैं. हमने और पूरा झारखंड ने हेमंत सोरेन पर भरोसा किया. लेकिन आज शिबू सोरेन का जेएमएम नहीं है. तीर धनुष में वो दम अब नहीं है. शिबू सोरेन शराब से दूर रहने को कहते थे लेकिन हेमंत छत्तीसगढ़ वाली नीति सदन में लाए. हमने और गुरूजी ने इसका विरोध भी किया लेकिन हमलोग के आवाज उठाने के बाद भी सरकार इसको गंभीरता से नहीं ली.
आदिवासियों के लिए कुछ नहीं कर रही जेएमएम
आज झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठी जमीन कब्जा रहे हैं, विरोध करने पर आदिवासियों के साथ मारपीट करते है बांग्लादेश से घुसपैठिए आकर आदिवासी लड़की से शादी कर रहे. जमीन हथिया रहे. मुखिया, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रमुख भी बन रहे. आने वाले दिन में आदिवासी मूलवासी खत्म हो जाएगा। लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसलिए सोचा कि जेएमएम से झारखंड बचने वाला नहीं है। पीएम और गृह मंत्री पर विश्वास जताते हुए भाजपा से जुड़ने का निर्णय लिया। आदिवासी मूलवासी के लिए झारखंड बना था लेकिन आज स्थिति कुछ और है.