विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में दल-बदल की राजनीति चल रही है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन और झामुमो नेता बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं ABVP के सैकड़ों छात्र झामुमो का दामन थाम लिया है वहीं आज प्रदेश जदयू के महासचिव बबिता राव पटेल और देवघर जिला प्रवक्ता जयंत पटेल राजद में शामिल हो गए है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई.
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलास ने कहा कि झारखंड में राजद का जनाधार और संगठन काफी मजबूत हो रहा है राजद सुप्रीमो लालू यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर झारखंड के लोगों को भरोसा है. होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद मजबूती से चुनाव लड़ेगी.