पलामू में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में हुसैनाबाद में बोलेरो से 2.32 लाख रुपए कैश बरामद किए गए. इस दौरान अधिकारियों ने गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की. हालांकि वह कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. इसके बाद अधिकारियों ने रुपयों को जब्त कर लिया है. आशंका जताई जा रही है कि पैसा वोटरों को बांटने के लिए ले जाया जा रहा था.
