झारखंड में बीजेपी को वोट देने पर एक मुस्लिम परिवार पर हमले की बात सामने आई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी को मतदान करने के आरोप में इमाम मिर्जा नाम के शख्स के घर पर हमला किया गया. इतना ही नहीं मिर्जा को लाठी-डंडों से पीटा गया बल्कि घर पर पथराव भी किया गया.इमाम मिर्जा ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि वह साहिबगंज जिले के ग्राम मोहम्मदपुर का निवासी है। चुनाव में भाजपा को वोट देने की वजह से महबूब शेख, मजहरूल शेख, मुन्ना, मुस्तफा, आशिक शेख ने भाजपा को वोट देने की वजह उन्हें टॉर्चर किया और गांव से निकालने की धमकी दी. बाबू लाल मरांडी ने भी कुछ तस्वीरें जारी कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है ‘झारखंड लवजिहाद- लैंडजिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है। हाल यह है कि पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं, वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है. ऐसी ही घटना ग्राम मोहम्मदपुर, जिला साहिबगंज में सामने आई है, जहां ईमाम मिर्जा को सिर्फ इसलिए पीटा गया, धमकाया गया, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया – क्योंकि उसने अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया था, वोट कमल के फूल पर दिया था
परिणाम आते ही जेएमएम पार्टी के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं, गांव से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके हाथ में मुख्यमंत्री से लेकर थाना प्रभारी सभी हैं, इसलिए उनके कुकृत्यों के लिए कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए ईमाम मिर्जा को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.