रांची: कॉमेडके यूजीईटी और यूनीगेज प्रवेश परीक्षा रविवार 12 मई 2024 को एक संयुक्त परीक्षा के रूप में आयोजित होने वाली है, जिसमें क्रमशः कर्नाटक के 150 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों और भारत भर के 50+ से अधिक प्रतिष्ठित निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। झारखंड में पांच सेंटर बनाये गये हैं। इनमें रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर और हजारीबाग शामिल है।
परीक्षा दो सेशन में आयोजित होगा। पहला सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। यह जानकारी कॉमेडके के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी डॉ. कुमार और ईआरए फाउंडेशन के सीईओ पी. मुरलीधर ने मंगलवार को स्थानीय होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि यह एकीकृत परीक्षा कर्नाटक अनएडिड प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज एसोसिएशन (कुपेका) और यूनीगेज सदस्य विश्वविद्यालयों से जुड़े कॉलेजों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है, जो बीई/बीटेक कार्यक्रम प्रदान करते हैं। ऑनलाइन परीक्षा भारत के 200+ शहरों में 400+ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस वर्ष, उसे उम्मीद है कि 1,00,000 से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। पूरे भारत से उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी कॉमेडके या यूनीगेज के वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पांच अप्रैल, 2024 तक ऑनलाइन खुली है।
उन्होंने बताया कि कर्नाटक भर में आठ इनोवेशन हब स्थापित किए गए हैं, जिनमें से चार बेंगलुरु में और अन्य मैसूरु, कालाबुरागी, मैंगलोर और बेलगाम में स्थित हैं।