झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार प्रसार में तेजी आई है. एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. यहां उनकी तीन सभाएं होंगी. तीनों सभाएं गिरिडीह जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए होंगी.दो सभा गिरिडीह में और एक बोकारो में होगी.
पहली सभा सिहोडीह आम बगान में होगी जहां वह निर्भय शाहाबादी के पक्ष में वोट करेंगे. तो दूसरी सभामहेशमुंडा में होगी जहां वह मुनिया देवी के लिए मतदान करेगी. तीसरी सभा बोकारो जिले के कंचीकीरो में होगी जहां वह आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी के लिए वोट मांगेंगे.