रांची: वसंत विहार ( हरमू ) स्थित जीडी गोयनका टोडलर हाऊस में गुरुवार को रंगोत्सव ‘रंग दे’ मनाया गया। मौके पर छात्रों ने ‘लेट्स प्ले होली……..’, ‘बलम पिचकारी’ समेत होली के विभिन्न गीतों पर कदम थिरकाये। मौके को खुशनुमा बनाने के लिए छात्रों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, स्किट समेत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति का। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. इरम नेहाल, उप प्राचार्या सत्या सिन्हा समेत टीचिंग व नन – टीचिंग स्टाफ मौजूद थे।
