झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. 43 सीटों पर कुल 1613 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जिनमें 1386 उम्मीदवारों का नामांकन एक्सेप्ट हो गया जबकि 225 उम्मीदवारों का नामांकन रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया.
पहले चरण के मतदान के लिए 43 विधानसभा क्षेत्रों में भरे गए नामांकन में बहरगोड़ा में 32 उम्मीदवारों ने नामांकन फर्म भरा जिसमें दो का रिजेक्ट कर दिया गया. बरही में 42, बड़कागांव-50, बरकट्ठा-70, भवनाथपुर-36, विश्रामपुर-42, विशुनपुर-36, चाईबासा-43, चक्रधरपुर-32, चतरा-26, छत्तरपुर-22, डाल्टेनगंज-43, गढ़वा-41, घाटशिला से 24 उम्मीदवार मैदान में है.