झारखंड में दूसरे चरण का नामांकन खत्म हो गया है. 38 सीटों पर कुल 1276 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. जिनमें 10 उम्मीदवारों का नामांकन रिजेक्ट कर दिया गया है.वहीं चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को लेटर जारी कर देवघर के एसपी को हटाने का निर्देश दिया है.
झारखंड में दिवाली के बाद स्टार-प्रचारकों का आना जाना शुरू हो जाएगा. बीजेपी की ओर से ज्यादातर बाहरी नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है तो इंडिया ने भी प्रचार-प्रसार के लिए बाहरी नेताओं पर भरोसा जताया है. एनडीए की ओर से चार नवंबर को पीएम मोदी गढ़वा आएंगे तो तीन नवंबर को अमित शाह सिमरिया दौरा करेंगे.