झारखंड में रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन कहीं न कहीं कोई महिला दरिंदों का शिकार होती है. इसका ताजा मामला बोकारो से आया है जहां 39 वर्षीय युवक 45 वर्षीय महिला से रेप करने की कोशिश करता है. जब महिला इसका विरोध करती है तो आरोपी उसे आग क हवाले कर देता है जिससे महिला बूरी तरह झुलस गई है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. घटना गोमिया थाना क्षेत्र का है.
2-3 साल से महिला का पीछा कर रहा था आरोपी
मामले को लेकर बताया जा रहा है आरोपी 2-3 साल से महिला का पीछा करता था. शुक्रवार को महिला घर में अकेली थी. तभी आरोपी घर में घुसकर उसके साथ रेप करने की कोशिश करने लगा, महिला के विरोध करने पर गुस्साय युवक ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाया है. इससे गुस्साय युवक ने महिला के शरीर में आग लगा दी. और वह वहीं खड़ा रहा. बाद में परिजन महिला की चिख सुनकर आए. तबतक महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी. ग्रामीण उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां से डॉ़. उसे रांची स्थित रम्स रेफर किया गया है. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
मामले को लेकर पीड़िता के बेटे ने थाने में आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की पहचान होसिर घोबी टोला निवासी करीब 38 वर्षीय विक्की रवानी के रूप में हुई है