झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ निरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कहा कटेंगे तो बटेंगे. सेफ रहना है तो एक रहना है. कांग्रेस-झामुमो में नहीं आना है. बेटियों को सुरक्षित रहना है तो भाजपा को जीताना है. हालांकि सभा में योगी की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा झारखंड 20 साल से पिछड़ा है जबकि राज्य में 17 साल से ज्यादा बीजेपी का शासन रहा है.
इस दौरान हेमंत पर हमलावर होते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने मुस्लिमों को गुंडागर्दी की छूट दे रखी है. बगल में उत्तर प्रदेश है जहां जाकर देख लीजिए अगर कोई बहन-बेटी की इज्जत पर हाथ रखता है तो सीधे राम नाम सत्य हो जाता है.
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने झारखंड का निर्माण किया. उनका सपना था कि विकसित भारत बनाएंगे. नागरिकों को विकास की धारा से जोड़ेंगे. लेकिन पिछले 20 सालों में इसे बद से बदतर कर दिया गया है. एक ओर नया भारत बन रहा है तो दूसरी ओर झारखंड पिछड़ रहा है.