झारखंड में सोमवार को एक ट्रक ने सात बटालियन के पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है मृतक की पहचान अजय दुबे के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक(एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जेएपी 7 बटालियन के पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे. एक ट्रक अचानक उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घटना हजारीबाग शहर से करीब 70 किलोमीटर दूसर चौपारण में हुई थी.