झारखंड के धनबाद में बड़ा हादसा हुआ है. मैथन डैम धूमने आए तीन दोस्तों की नहाने के दौरान मौत हो गई. हादसा बुधवार शाम की है वहीं गुरुवार को दोपहर तीनों मृतकों का शव बरामद किया गया है. मरने वालों में मों. जैद, युवराज, नयाफ गद्दी शामिल है. हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है छह दोस्त बुधवार को मैथम डैम नहाने गए थे. इस दौरान गहरे पानी में जाने से तीन दोस्त डूबने लगे. जिसके बाद बाकी तीन दोस्त डर कर घर भाग आए. जब परिजनों ने पूछताछ की तो मामले का पता चला. मृतक के परिजन और गांववालें वहां से भागते हुए डैम पहुंचे तबतक सभी डूब गए थे. गोताखोरों द्वार सभी की खोजबीन की जाने लगी. गुरुवार को दोपहर के करीब तीनों के शव बरामद हुए.