लोकहित अधिकार पार्टी झारखंड प्रदेश कोर कमेटी की एक बैठक प्रदेश कार्यालय रांची में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू , प्रधान महासचिव मो अजहर आलम , प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू , प्रदेश महासचिव संजय स्नेही एवं प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साव उपस्थित रहें.
बैठक में विचारोपरान्त विधानसभा प्रत्याशियों को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता जी के निर्देशानुसार विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई.
(13) श्रीमती कुमकुम देवी – बरकट्ठा विधानसभा
(14) श्री भुवनेश्वर महथा – गिरिडीह विधानसभा
(15) श्री कामेश्वर साव – गाण्डेय विधानसभा
(16) श्री अरुण कुमार गुप्ता – राँची विधानसभा
(17) श्री जागो साव – माण्डु विधानसभा
(18) श्री निर्मल साव – हजारीबाग विधानसभा
उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि सर्व समाज के समस्याओं को ध्यान में रखकर ही लोकहित अधिकार पार्टी का गठन किया गया था ! देश-प्रदेश में सामाजिक न्याय लाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. सामाजिक न्याय के बीना देश-प्रदेश को विकसित नहीं बनाया जा सकता है. इसके लिए जिनकी जितनी संख्या भारी , उनकी उतनी हिस्सेदारी को ध्यान में रखकर कार्य करने होंगे.