फरार चल रहे अपराधियों की खैर नहीं ! सरेंडर करें नहीं तो हो जाएगी कुर्की जब्ती की कार्रवाई…

अपराध झारखंड रांची
Share Now

बढ़ते अपराध को लेकर झारखंड पुलिस पूरे एक्शन में है. अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. साथ ही फरार चल रहे वारंटी को सरेंडर करने का दबाव भी पुलिस की ओर से बनाया जा रहा है. सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती करने का इस्तहर अपराधियों के घर पहुँच कर पुलिस चिपका रही है. इस दौरान पुलिस ढोल लेकर अपराधियों के मोहल्ले पहुँच कर ऐलान किया जा रहा है. सोमवार को अहले सुबह रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर डुगडुगी बजा कर इस्तेहार चिपकाया गया है.

तीन वारंटी के घर चिपकाया इस्तेहार

बता दे कि चुटिया थाना कांड संख्या 184/23 के प्राथमिक अभियुक्त दिलीप कुमार,तिरुपति कुमार और माधव कुमार के घर पर पुलिस पहुंची. लंबे समय से पुलिस तीनों की तलाश कर रही है. लेकिन इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. कई जगहों पर छापेमारी भी की गई. लेकिन अपराधी पुलिस के पकड़ में नहीं आसके. जिसके बाद अब डुगडुगी बजाते हुए आरोपियों के घर पुलिस पहुंची है. सभी के घर के बाहर एक इसतेहार भी चिपकाया है. जिसमें चेतवानी दी गई है कि अगर आत्म संपर्ण नहीं किया तो अगली कार्रवाई कुर्की जब्ती की होगी.

रविवार को 94 गिरफ्तारी

बता दे कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद सभी थाना पुलिस विशेष अभियान चला कर फरार वारंटी को जेल भेजने में लगी है. रविवार राँची जोन के आठ ज़िलों में सम्पति मूलक अपराध के अपराधकर्मी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें 94 अपराधकर्मी को गिरफ़्तार किया गया.इसमें राँची में 35, गुमला में 20, जमशेदपुर में 19, सराइकेला खरसवाँ में 12, चाइबासा 06 और खूँटी में 02 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *