झारखंड में दिवड़ी मंदिर का मामला थमा भी नहीं था कि गिरिडीह मंदिर के सामने इस्लामिक झंडा लगाने का मामला तुल पकड़ लिया. मंदिर के आगे इस्लामिक झंडा लगाए जाने से हिंदू समाज काफी नाराज है घटना के बाद केशवरी और नगर केशवारी के सैकड़ों लोगों दुर्गा मंडप पहुंच कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची एसडीपीओ धनंजय राम और थानेदार सदल बल पहुंचकर लोगों को समझाया. इसके साथ ही वहां से इस्लामिक झंडा हटाकर मोर्चा संभाल लिया. साथ ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण करेंगे थाने का घेराव
मामले को लेकर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, जिला मंत्री रजनी कौर भी मौके पर पहुंचे. अजय यादव ने बताया कि मामले में 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है दो दिनों के अंदर सबकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने का घेराव करेंगे.