विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री के चेंबर को भाजपा के सभी निलंबित विधायकों ने घेर लिया
CM चेंबर के बाहर निलंबित भाजपा के विधायक धरने पर बैठ गए. विदित हो की विधनसभा स्पीकर ने सत्र के पांचवे दिन भाजपा के 18 विधायकों को शुक्रवार के दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है। जिसके बाद से बीजेपी विधायकों में आक्रोश है। बीजेपी विधायकों के निलंबन के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा था कि लोकतंत्र खत्म हो गया है। इमरजेंसी लगाने वाले कांग्रेस ने जेएमएम के साथ मिलकर काला अध्याय लिखा है।
दरअसल, विधानसभा सत्र के पांचवे दिन विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई विधायकों के बुधवार को किए गए हंगामे के बाद हुई है। बीजेपी विधायक सदन में रातभर धरने पर बैठे थे। स्पीकर ने निलंबित विधायकों से कहा कि उनका आचरण सदन के नियमों के खिलाफ है। इसलिए उन्हें निलंबित किया जा रहा है। यही कारण है कि बीजेपी विधायकों में आक्रोश है और उन्होंने आज सीएम हेमंत का चेंबर घेर दिया है।