रांची में स्कूल बस पलटने से ढाई दर्जन से ज्यादा स्कूली छात्र घायल हो गए. घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई. वहां पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है शनिवार को बस कोडरमा के एक स्कूल से 60 बच्चे और 10 शिक्षकों को लेकर डुंडरू फॉल पिकनिक मनाने जा रही थी. करीब एक बजे डॉक्टर मोड़ के समीप तीखे मोड़ के पास बस असंतुलित होकर पलट गई. घटना रांची के सिकिदिरी- हुंडरू फॉल के डॉक्टर मोड़ के समीप का है.