झारखंड में विधानसभा के चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सत्ता पर काबिज होने के लिए पार्टियां हर मुमकिन कोशिश कर रही है. एनडीए और इंडिया ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दिया है. ऐसे में राजद और जदयू का गढ़ रहा पलामू प्रमंडल में दोनों पार्टी का अस्तित्व खत्म हो गया है. राजद की बात करें तो पलामू के नौ विधानसभा सीटों में 2005 में पांच सीटें जीती. पांच सीटों में गढ़वा(गिरिनाथ सिंह) , मनिका(रामचंद्र सिंह), विश्रामपुर(रामचंद्र चंद्रवंशी), पांकी(विदेश सिंह), लातेहार(प्रकाश राम) ने जीत दर्ज की. जबकि दो सीट जदयू ने जीता था जिसमें डाल्टेनगंज से (इंदर सिंह नामधारी) और छत्तरपुर से (राधाकृष्ण किशोर) ने चुनाव जीता. दो सीट में भवनाथपुर से नवजवान संघर्ष मोर्चा के भानु प्रताप सिंह और हुसैनाबाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कमलेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की.
2009 में घटा राजद का जनाधार
2009 के चुनाव में राजद और जदयू का जनाधार घटा. दोनों दलों ने एक-एक सीट जीती. हुसैनाबाद से राजद के संजय सिंह यादव और छतरपुर से जदयू की सुधा चौधरी ने जीत दर्ज की. 2014-2019 के चुनाव में पलामू प्रमंडल में जदयू और राजद का खाता भी नहीं खुल पाया है. 2024 के चुनाव में एनडीए वर्सेज इंडिया की लड़ाई है. यहां की नौ विधानसभा सीट पर तीन सीटों पर बीजेपी की लड़ाई राजद से है. वहीं जदयू को पलामू से कोई सीट नहीं दी गई है.
विश्रामपुर में कांग्रेस और राजद के बीच मुकाबला
गढ़वा में बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी तो राजद से संजय कुमार सिंह यादव को टिकट दिया गया है. मनिका एसटी के लिए आरक्षित सीट है यहां बीजेपी से हरिकृष्ण सिंह तो कांग्रेस से रामचंद्र सिंह को टिकट मिला. विश्रामपुर से बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी तो यहां राजद और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं राजद ने नरेश प्रसाद सिंह और कांग्रेस ने सुधीर कुमार चंद्रवंशी को टिकट दिया है.
हुसैनाबाद में राजद और बीजेपी के बीच टक्कर
पांकी से बीजेपी के कुशवाहा शशि भूषण मेहता जबकि कांग्रेस ने लाल सूरज सिंह को टिकट दिया है. लातेहार एससी के लिए आरक्षित सीट है यहां से बीजेपी के प्रकाश राम जबकि जेएमएम से वैद्यनाथ राम को टिकट मिला है. डाल्टेनगंज से बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया जबकि एससी के लिए आरक्षित सीट छतरपुर से बीजेपी ने पुष्पादेवी भुइयां को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस के राधा कृष्णा किशोर मैदान में है. भवनाथपुर से बीजेपी के भानु प्रताप शाही और जेएमएम से अनंत प्रताप देव और हुसैनाबाद से बीजेपी के कमलेश कुमार सिंह और राजद से संजय कुमार सिंह यादव चुनावी मैदान में है.