'जात-पात से बाहर निकले जनता, विधानसभा चुनाव तय करेगा झारखंड का भविष्य'

‘जात-पात से बाहर निकले जनता, विधानसभा चुनाव तय करेगा झारखंड का भविष्य’

झारखंड
Share Now

सिर पर कफन बांध कर निकला हूं जबतक झारखंड को विकसित राज्य नहीं बना दूं तबतक चैन की सांस नहीं लूंगा. यह कहना है केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का. सोमवार को झारखंड पहुंचे चिराग ने जनता से साथ मांगते हुए कहा कि आप साथ दीजिए मैं झारखंड को विकसित राज्य बना दूंगा. जात-पात से उठकर मेरे संकल्प को घर-घर तक पहुंचाईए. मेरे पिता ने जात-पात से उठकर काम किया. दूसरसंचार मंत्री रहते हुए जो उन्होंने काम किया आज उसकी वदौलत युवाओं के हाथ में मोबाइल है तो आप भी जात-पात से उठकर मेरी बात पर गौर करिए.

‘हेमंत की सरकार में उत्पीड़न बढ़ा है’

चिराग ने कहा विधानसभा चुनाव अगले पांच साल के लिए झारखंड का भविष्य तय करेगा. हमने पिछले पांच साल देखें. जिसमें एक ऐसी सरकार देखी जिसने हमसे अधिकार और हक छीन लिए. एक ऐसी सरकार जिसके शासन काल में अत्याचार उत्पीड़न बढ़ा. एक ऐसी सरकार जिसने हमें शर्मसार किया. भ्रष्टाचार के आरोप में यहां के सीएम जेल गए है आज हमें देश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी शर्मसार होना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *