झारखंड के साहेबगंज में अवैध पत्थर खनन मामले के आरोपी पंकज मिश्रा तो हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. ईडी ने 10 घंटे में लगातार पूछताछ के बाद 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था. पंकज मिश्रा पर कई आरोप लगे है. साहिबगंज के 12 सौ करोड़ रुपए से अधिक के अवैध खनन मामले में हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अभी भी जेल में है. जांच में पता चला है कि अमित 40 कंपनियों में 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमायी का निवेश किया गया.
