लोकहित अधिकार पार्टी ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी के निर्देशानुसार प्रधान महासचिव मो अजहर आलम के द्वारा संगठन विस्तार की पांचवीं सूची जारी की गई. प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हटिया विधानसभा राँची के निवासी हजारी प्रसाद साहू उर्फ मोदी जी पूर्व दिनों अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए. इनको प्रदेश सचिव सह हटिया विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया है.
गढ़वा जिला भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से जयराम पासवान जी पूर्व दिनों आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव पद से त्यागपत्र देकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए. इनको पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया. पलामु जिला पांकी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी नेता विश्वनाथ साहू जी पूर्व दिनों अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए. इनको को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पांकी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी तथा बरहेट विधानसभा क्षेत्र के निवासी गंगा राम मालतो जी को भी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया.
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी का संगठन विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है. झारखंड के सभी जिला में पार्टी से जुड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है . इधर सहारा इंडिया समेत अन्य नन बैंकिंग कम्पनियों में डुबा हुआ धनराशि आम जनता को वापस दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय के समक्ष 30 सितम्बर को महाधरना भी दिया जाएगा.