झारखंड में इंडी गठबंधन ने संयुक्त घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस-झामुमो-राजद-CPI(M) ने संयुक्त रूप से जारी किया है जिसका नाम ‘एक वोट सात गारंटी’ नाम दिया गया है. इसके तहत गठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं को 1 हजार रुपए महीना मिल रहा है, उसे बढ़ाकर 2500 रुपए महीना दिया जाएगा. इसके साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपये में दिया जाएगा. 1932 आधारित खतियानी नीति, सरना कोड, मंईयां सम्मान योजना, आरक्षण का दायरा बढ़ाना, खाध सुरक्षा, राशन वितरण 7 केजी, रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा 10 रोजगार से जोड़ा जाएगा. 15 लाख स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा गारंटी, किसान कल्याण.
