इंडिया को छोड़कर लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. इसपर दोनों गठबंधन दलों के नेताओं का रिएक्शन सामने आया है. एग्जिट पोल के अनुमानों पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले पांच सालों से हेमंत सोरेन ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है गठबंधन में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार भरा हुआ है. कानून व्यवस्था को धवस्त किया जा रहा तो बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को घुसपैठ कराकर यहां का नागरिक बनाया जा रहा है उनके आधार कार्ड से लेकर राशन कार्ड तक बनाया जा रहा है उनके नाम पर जमीन-जायदाद दर्ज की जा रही है। इसलिए लोग नाराज हैं.
एनडीए की जीत लाएगी साकारात्मक बदलाव
वहीं पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने भी ‘एग्जिट पोल के आंकड़े पर उत्साहित दिखें. उन्होंने कहा 23 नवंबर को परिणाम इससे बेहतर रहेगा. एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के साथ हम लोग एक ऐसी सरकार बनाएंगे, जो हर झारखंडी के जीवन-स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएगी.
लोगों ने किया है इंडि गठबंधन पर भरोसा
वहीं कांग्रेस ने एग्जिट पोल पर नाराजगी जताई. कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा वह किसी एग्जिट पोल को नहीं मानते. सरकार जनता बनाती है एग्जिट पोल नहीं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल एनडीए का 400 पार दिखाया था लेकिन 300 पार भी नहीं कर पाई. युवा, किसान और महिलाओं ने महागठबंधन सरकार बनाने के लिए वोट दिया है। मईयां सम्मान योजना, किसानों का 2 लाख रुपये का कर्ज माफ, युवाओं की बेरोजगारी – हमने जो 7 गारंटी दी थी, सभी को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, इन सब पर लोगों ने वोट दिया। लोगों ने इस पर भरोसा किया है.
फिर से आ रही हेमंत की सरकार
वहीं महुआ मांजी ने एक्सेस माइ इंडिया का एग्जिट पोल शेयर करते हुए ट्वीट किया है सबसे विश्वसनीय एग्जिट पोल जोहार. फिर से आ रही हेमंत सरकार!