झारखंड विस चुनाव में एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा. तो दूसरी ओर हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया को सबसे बड़ी जीत मिली. इंडिया ब्लॉक को जहां बहुमत से 15 सीटें ज्यादा मिली तो दूसरी ओर एनडीए गठबंधन को बहुमत से 13 सीटें कम मिली. एनडीए की जीत के बाद झारखंड में बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा ने एक वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा है और बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी बोला है.
हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि मैंने चार महीना बिताया पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम किया. पार्टी को साहस देने का हमलोगों ने काम किया. कोशिश तो पूरी की पर जो भी कारण हो हमारे हार का हम जिस भी कारण से कामयाब नहीं हो पाए. लेकिन जब भी हम असफल होते है तो आने वाली सफलता का बुनियाद बनता है.
उन्होंने हेमंत सोरेन को कहा कि संथाल परगना में घुसपैठ लगातार बढ़ रहा है जो आने वाले दिनों में सरकार को काफी छति पहुंचा सकती है इसलिए ये जरूरी है घुसपैठियों की पहचान कर उसे राज्य से बाहर निकाले या कम से कम उसकी पहचान करें. यह विश्वास है कि झारखंड की सरकार इस जिम्मेदारी को निभाएं. विपक्ष में रहते हुए हम भी घुसपैठ के मुद्दे को बार-बार उठाते रहेंगे.
बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से लगातार संथाल में घुसपैठ का मुद्दाकर एक नैरेटिव सेट करने की भी कोशिश की. लेकिन संथाल में यह नैरेटिव नहीं बन पाया. वहीं राज्यभर में भाजपा के खिलाफ ही अल्पसंख्यक, आदिवासी वोटो के ध्रुवीकरण का खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ा.