मिराए एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड के 15 वर्ष पूरे

कारोबार झारखंड न्यूज़ रांची
Share Now

निवेशकों के लिए बना भरोसेमंद धन सृजन साधन


रांची: मिराए एसेट म्यूचुअल फंड की प्रमुख योजना मिराए एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड 15वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर पीएमपीके वेल्थ कार्यालय में केक काट कर वर्षगांठ मनाया गया। यह योजना अपने शानदार प्रदर्शन के लिए निवेशकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय रही है। मिराए एसेट म्यूचुअल फंड के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि मिराए एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 15 वर्ष पूरे कर लिए है। यह दीर्घकालिक निवेशकों के लिए विश्वास का प्रतीक बन गया है। इस योजना ने अपने निवेशकों के लिए धन का निर्माण किया है। इस योजना के जरिए 10 हजार मासिक एसआईपी
करने वालों ने 5 वर्षों में ₹9.25 लाख, 10 वर्षों में 30.70 लाख और 15 वर्षों में 97.50 लाख तक की पूंजी बनाई है। वहीं, एक लाख के एकमुश्त निवेश पर पांच वर्षों में 2.80 लाख, 10 वर्षों में 15 लाख और 15 वर्षों में 55 लाख तक का प्रतिफल मिला है। यह प्रदर्शन योजना की दूरदर्शिता और स्थिरता को दर्शाता है। इस अवसर पर पीएमपीके वेल्थ के निदेशक देवेश जैन ने कहा कि इस योजना की सफलता के पीछे निलेश सुराना जैसे स्टार फंड मैनेजर की दूरदर्शिता, गहन शोध, अनुशासित निवेश रणनीति एवं दीर्घकालीन सोच की आम भूमिका रही है

पीएमपीके के निदेशक प्रदीप जैन ने बताया कि रांची में निवेश शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु मेडिकल चौक, बरियातू रोड पर नई शाखा की स्थापना की जा रही है। वर्तमान में वे 6000 से अधिक निवेशकों के ₹1350 करोड़ के निवेश का प्रबंधन कर रहे हैं। 15वीं वर्षगांठ के मौके पर मिराए एसेट म्युचुअल फंड और पीएमपीके वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने निवेशकों से आग्रह किया है कि  वे लंबी अवधि के निवेश, नियमित एसआईपी और सही सलाह को अपनाकर बेहतर आर्थिक भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *