देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के तीन लोगों पर लगा है. लड़की के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में गांव के लोगों पर आरोप लगाया है साथ ही पुलिस से मामले की जांच की मांग कर रही है. मामला प्रेम-प्रसंग का भी बताया जा रहा है.
मामले को लेकर मृतका के पिता का कहना है कि बेटी गुड़िया की हत्या के पीछे मोबाइल मैसेज विवाद है. गांव के युवक ने मृतका के फोन पर मैसेज भेजा था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था गाली-ग्लौज भी हुई, इस दरान युवक के परिजनं ने युवती क जान से मारने की धमकी दी. दूसरे दिन युवती जब घर में अकेली थी इस दौरान आरोपी ने घर में घुसकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपीके परिजन फरार बताए जा रहे हैं.