सिरमटोली फ्लाइओवर को लेकर मंत्री चमरा लिंडा ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

झारखंड
Share Now

आंदोलन के आगे झुकी सरकार, माननी पड़ी बात, सरना स्थल के समीप ब्रिज की उंचाई को बढ़ा कर आगे तक ले जाने पर बनी बात

रांची :  Minister Chamra Linda gave strict instructions to the officials regarding Sirmatoli flyover

रांची के सिरमटोली स्थित सरना स्थल के सामने फ्लाईओवर निर्माण कार्य के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों के आने के बाद हेमंत सरकार ने संज्ञान में लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने रविवार को सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण स्थल में  समाज के अगुआ लोगों के साथ बैठक की.

साथ ही फ्लाईओवर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने फ्लाइओवर निर्माण के विभिन्न पहलुओं को देखा। उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर को सरना स्थल के समीप उंचाई को बढ़ा कर आगे तक ले जाना ही इसका परमानेंट समाधान होगा। सरना धर्मस्थल पर आदिवासी समाज पूजा-अर्चना करने जाते हैं। अगर सिरमटोली फ्लाईओवर की ऊंचाई कम रखी गयी, तो वहां आने-जाने में श्रद्धालुओं को कठिनाई होगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जायेगी। इसी कारण उन्होंने फ्लाईओवर की ऊंचाई बढ़ाने की मांग का समर्थन किया।

सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ की बैठक कर विचार विमर्श किया

उन्होंने कहा कि आधुनिक विकास कार्यों को करना महत्वपूर्ण है परंतु इससे आम जनमानस को नुकसान नहीं होना चाहिये और ना ही किसी की धर्म के आस्था को प्रभावित करना चाहिये। वहीं इस मामले पर फ्लाइओवर निर्माण कंपनी एल एंड टी के एक्सक्यूटिव इंजीनियर विनोद कच्छप ने बताया कि फ्लाईओवर के नये डिजाइन को तैयार किया जा रहा है और इसे मंजूरी मिलने में 15 दिन का समय लगेगा। एल एंड टी का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए समाधान निकाला जायेगा, जिससे सरना स्थल की पवित्रता भी बनी रहे और यातायात भी सुचारू रूप से चले।

मौके पर मौजूद खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि सरकार समाज के साथ है और यह सरना स्थल हम आदिवासियों का धार्मिक पूजा स्थल है इसे बचाना सरकार के साथ साथ हमसबों की जिम्मेदारी है. समाज के कुछ गलत व्यक्तियों के कारण आज हमलोग इसका परिणाम भुगत रहे हैं.

बैठक में उपस्थित रांची महानगर के सचिव सोनू खलखो ने कहा बैठक सकारात्मक हुई है हमलोग सहमत हैं. हमारी मांगों पर सरकार ने संज्ञान लिय इसके लिए धन्यवाद, सरकार के मंत्री और  विधायक हमलोगों से बात करने के लिए सरना स्थल आए और बैठक में जो आदेश उन्होंने निर्माण कर रही कंपनी को दिया है उसका पहल हो हमलोग यही चाहते हैं.

तत्काल मानव श्रृंखला बनाने का आंदोलन स्थगित

25 फरवरी को मानव श्रृंखला बना कर आंदोलन करने पर बात बनी थी लेकिन आज के इस वार्ता के बाद उसे स्थगित किया जाता है.

विभिन्न आदिवासी संगठनों के 30 प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री से सोमवार को मुलाकात

मंत्री जी ने विभिन्न आदिवासी संगठनों के 30 प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री से सोमवार को मुलाकात करेंगे.

इस अवसर पर संजय कुजूर, निरंजना हेरेंज टोप्पो, नारायण उरांव, राहुल तिर्की, संदीप उरांव, झरी लिंडा, संगीता कच्छप, मनोज उरांव, शालिनी तिर्की, आकाश बेग, झामुमो के संयोजक मुस्ताक आलम, सोनू मुंडा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *