अपेक्षित बारिश और भरपूर फसल की आशा : शिल्पी नेहा तिर्की

मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की विधानसभा क्षेत्र के सिलागाई में धनरोपनी की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष अबतक अपेक्षित बारिश नहीं हुई है बावजूद इसके यह उम्मीद है कि देर से ही सही लेकिन बारिश होगी और अभी तक की कम वर्षा से फसलों का उत्पादन प्रभावित नहीं होगा.
हमारी खेती-किसानी और धन रोपणी न केवल हमारी आर्थिक गतिविधियों का आधार है बल्कि यही सम्पूर्ण सामाजिक जीवन का ताना-बाना भी है.
मांडर विधानसभा क्षेत्र में अपने भ्रमण के क्रम में आज श्रीमती तिर्की ने सिलागाई में महिलाओं के साथ धनरोपणी की. श्रीमती तिर्की ने ग्रामीण महिलाओं से उनकी समस्याओं और सपनों, आकांक्षाओं, चुनौतियों आदि के संदर्भ में भी बातचीत की.