झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जेएमएम ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में एक कैंडिडेट्स का नाम है रांची विधानसभा सीट से राज्यसभा सासंद महुआ माजी चुनाव लड़ेगी. इससे पहले झामुमो ने पहली उम्मीदवारों की लिस्ट में 35 प्रत्याशियों का नाम जारी किया था. कुल मिलाकर जेएमएम ने 36 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. राजद ने भी छह सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है. कांग्रेस ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी है.
