बंगाल में गंगा सागर घूमने आए बिजनेसमैन का उसके ही किरायेदार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किडनैप कर लिया. और वे उसे झारखंड लेकर आए. फिर उसके परिवार से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की. हालांकि सूचना पर खोजबीन कर पुलिस ने बिजनेसमैन को किडनैपर के चंगुल से आजाद करवाया. साथ ही दो अपरहर्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं तीन अपरहर्ता मौके से फरार हो गए. बिजनेसमैन की पहचान पुणे के यशवंत हीरामन विनोदे के रूप में हुई है जो अपने किरायेदार राजू के साथ गंगा सागर आया था.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि साहिबगंज की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में किरायेदार और उसके दोस्त ने मकानमालिक और व्यवसायी को किडनैप कर दिया. और उसे साहिबगंज जिले के राधानगर इलाके में ले गए. जिसके बाद पुणे में उसके बेटे विनोट से एक करोड़ की फिरौती की मांग की. परिवारवालों ने इसकी जानकारी पुणए के हिंजवाड़ी पुलिस थाने में दी. हिंजवाड़ी की पुलिस ने साहिबगंज एसपी को जानकारी दी और मदद मांगी. जिसके बाद राजमहल के उपमंडल पुलिस अधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस छापेमारी दल का गठन किया. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अपहरकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और व्यवसायी को आजाद कराया.