
रांची/नामकुम : खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नामकुम प्रखण्ड में विभिन्न योजनाओं का खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत तेतरी से सहेरा तक (1.95 कि.मी.) पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य.
रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अंतर्गत ग्राम खिजरी गांव में कोचा टोली के उत्तर की ओर से विकास नगर के नया टोला तक विभिन्न लेन में पीसीसी पथ का निर्माण (2,42,28,900/- रू).

रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अंतर्गत ग्राम विकास नगर खिजरी कोचाटोली से नया टोली तक विभिन्न गलियों में पीसीसी पथ का निर्माण. (2,47,42,700/- रू) का कार्य किया जाना है.
मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि खिजरी विधानसभा में हर गली-मोहल्ले को पक्की सड़क का निर्माण किया जायेगा। उक्त तीनों पथ का निर्माण पर ग्रामीण काफी खुश नजर आए.
मौके पर सतीश पंडा, प्रभारी खिजरी विधानसभा, एतवा मुण्डा, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया निशा उरांव, पंचायत समिति सदस्य रोजलीन, शारदा टोप्पो, जातू टोप्पो, राजदीप कच्छप, लखन नायक, रतन उरांव, रिंकू कुमार, दिलिप रजक, कृष्ण गोप, लक्ष्मण लकड़ा, प्रदीप तिर्की, तेफिल सांगा, संजय महतो, बालू महतो, राजेश साहु, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे.