झारखंड में लगभग 950 दरोगा और सार्जेंट मेजर की होगी बहाली, JSSC

रोजगार
Share Now

JSSC से मिली रही जानकारी के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या 946 से 950 के करीब है। जल्द ही 12 अन्य विभागों में भी नियुक्ति का विज्ञापन जारी होगा। ये वो नियुक्तियां हैं, जिनका विज्ञापन (Advertisement) बीते साल निकला था, पर नियोजन नीति रद्द हो जाने की वजह से इन्हें रद्द किया गया था।