462 करोड़ की लागत से बनी झारखंड की पहली आठ लेन सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर ही सड़क धस गई. 4 अक्टूबर को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद की बहुप्रतिक्षित आठ लेन सड़क का रांची से ऑनलाइन उद्घाटन किया था. लेकिन अगले दिन ही असर्फी अस्पताल के सामने सड़क पांच फीट तक धंस गई और उस पर तीन फीट चौड़ा गोफ बन गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
सड़क धंसने की वीडियों बनाकर लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ऐसे में नवनिर्मित आठ लेन सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। सड़क का निर्माण गुड़गांव की शिवालया कंसट्रक्शन कंपनी ने किया है. जानकारों का कहना है कि बारिश के पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क धंस जा रही है। बताते चलें कि 2017 से बन रही यह आठ लेन सड़क सात वर्षों में बनकर तैयार हुई है। सड़क की कुल लंबाई 20 किलोमीटर है।