जदयू के हुए पीटर, तमाड़ विधानसभा सीट पर लड़ेंगे चुनाव

जदयू के हुए पीटर, तमाड़ विधानसभा सीट पर लड़ेंगे चुनाव!

झारखंड
Share Now

विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है पहले जहां झामुमो के बड़े नेता चंपाई भाजपा के हो गए तो दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर सोमवार को जदयू में शामिल हो गए. पीटर ने राजधानी के जंतर-मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद निसार, जद (यू) की झारखंड इकाई के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र महतो और सुशील सिंह मौजूद थे. 2009 में तमाड़ विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम के तत्कालीन सीएम शिबू सोरेन को हराकर पीटर चर्चा में आए थे. इस हार के बाद सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

जदयू में पीटर के आने से आजसू की मुश्किले बढ़ जाएगी. आजसू यहां से लगातार चुनाव लड़ती आई है जबकि पीटर भी तमाड़ से पहली बार जीत दर्ज की थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में भी पीटर यहां से चुनाव लड़े थे और आजसू के रामदुर्लभ सिंह मुंडा. हालांकि यहां से दोनों को हराकर झामुमो के विकास सिंह मुंडा ने जीत दर्ज की थी. 2014 के विधानसभा में यहां से आजसू के विकास कुमार मुंडा की जीत हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *