झारखंड में चुनाव के बाद एनडीए और इंडी नेताओं के अपने अपने दावे हैं. एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बरहेट में चौकाने वाले रिजल्ट का दावा किया है तो दूसरी ओर हेमंत फिर से सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
हेमंत सोरेन ने कहा है कि लोकतंत्र का यह महापर्व अद्भुत रहा. दोनों चरणों में राज्य की जनता ने अपनी आकांक्षाओं और आशाओं को मतदान के माध्यम से अभिव्यक्त किया है. सभी ने उत्साह और उमंग से मतदान में भाग लिया है. राज्य की आधी आबादी ने मंईयां योजना में बढ़ चढ़कर अपने हक-अधिकार, मान सम्मान के लिए ऐतिहासिक रूप से झामुमो और इंडिया को अपना आर्शीवाद दे रही है. झारखंड के क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करेंगे, आंदोलनकारियों की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देंगे और मिलकर एक नया झारखंड बनाएंगे. जीत रहा है इंडिया, जीतेगा झारखंड.
वहीं दूसरी ओर बाबूलाल मरांडी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि संथाल में उनके प्रभारी जेल में बंद है खुद घोटाले के आरोपी है और अब चुनाव के पहले भी पैसे बांटते रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों के नाम मतदाता सूची से हटवाने का हेमंत पर आरोप लगाया गया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये सब शिकायत उस इलाके से आ रही है जहां खुद सीएम हेमंत चुनाव लड़ रहे हैं.