यूपी में कचडे ने ले ली एक परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

अपराध
Share Now

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि करहल क्षेत्र के अतिरामपुर गांव में एक परिवार के कुछ सदस्यों के बीच सड़क पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया.

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के करहल इलाके में सोमवार को मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुमार ने बताया कि आरोपी राहुल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गयी हैं.

एसपी ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल गठित किया गया है आरोपी को लगातार छापेमारी चल रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यूपी पुलिस का कहना है कि जुल्म करने के बाद मुजरिम चाहे जहां भी जीत जाए हम उसे खोज कर 24 घंटे के अंदर निकाल लेंगे। यूपी जहां योगी का राज चल रहा है क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा एक के बाद एक क्राइम होते जा रहे हैं,वैसे भी यूपी को क्राइम का गढ़ माना जाता है । जहां के लोग क्राइम ज्यादा और प्रेम की भाषा कम बोलते हैं।