झारखंड में अपराधियों का बोलबाला है. चुनावी नतीजे आने के अगले दिन ही लातेहार में हाइवा पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे अनियंत्रित होकर हाइवा पलट गया. चालक को गंभीर चोटें आई है फिलहाल वो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से आठ खोखा बरामद किया है. घटना चहेरहंज थाना क्षेत्र के जानी जंगल के पास की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर बताया जा रहा है की तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रासपोर्टिंग कर रही थी इसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी है. जिससे हाइवा पलटा और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज रिम्स में किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त हाइवा बालूमाथ के नगड़ा निवासी रिंकू यादव की है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर हेरहंज पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. आसपास जांच में आठ खोखा बरामद हुआ.हालांकि यह स्वष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने और क्यों चलाई. इस घटना के बाद से हाईवा चालक और ट्रांसपोर्टर व वाहन मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.