झारखंड में बीजेपी ने अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें बरहेट और टुंडी शामिल है. बीजेपी ने बरहेट से गमालियल हेम्ब्रम को टिकट दिया है. जबकि टुंडी से विकास महतो को टिकट दिया गया है. इंडिया गठबंधन की ओर से टुंडी और बरहेट सीट जेएमएम के खाते में है. टुंडी से मथुरा प्रसाद महतो को टिकट दिया गया है तो बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन मैदान में है.
2019 के चुनाव में आजसू के टिकट पर मैदान में थे हेंब्रम
बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम पांच साल पहले ही नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे. वह पेशे से शिक्षक थे 2019 के चुनाव में आजसू के टिकट पर हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. जहां उन्हें बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. हेमंत सोरेन को 73 हजार से अधिक वोट मिले तो गमालियल हेम्ब्रम को महज 2573 वोट मिले थे. सोरेन की बात करें तो 2014 में पहली बार हेमंत सोरेन बरहेट से चुनाव लड़े, इस चुनाव में उनका मुकाबला बीजेपी के हेमलाल मुर्मू से था. इस चुनाव में हेमंत सोरेन को जीत मिली थी. दूसरी बार 2019 के चुनाव में बीजेपी ने हेमंत के खिलाफ सिमन मालतो को उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में हेमंत सोरेन को 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी.
जेएमएम का गढ़ है बरहेट
बरहेट विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. यह हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है इस क्षेत्र में आदिवासी और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाता है. 1957 में अस्तित्व में आया बरहेट विधानसभा सीट जेएमएम का गढ़ है. 1990 से इस सीट पर लगातार जेएमएम जीतती आई है. पिछले दो चुनाव से इस क्षेत्र से हेमंत सोरेन विधायक चुने जाते रहे हैं. इस सीट पर कभी भी बीजेपी नहीं जीत पाई है.