ED के समन मामले की अवहेलना मामले में कोर्ट ने एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. साथ ही जल्द सुनवाई की अपील की है.हेमंत सोरेन के अधिवक्ता पियूष चित्रेश के माध्यम से क्रिमिनल मिसलिनियस पिटीशन दाखिल की है न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की बेंच में हेमंत की यह याचिका सूचीबद्ध है.
बता दें कि जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन को 10 बार ईडी ने समन भेजा था सीएम हेमंत 10वें समन पर ईडी के सामने पेश हुए थे. इस मामले में ईडी ने हेमंत के खिलाफ 19 फरवरी को सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया था. जिसपर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा चलाने का निर्देश दिया था.
इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया था. जिसको हेमंत ने हाईकोर्ट में चुनौती दी.