एचडीएफसी बैंक के पावर हाउस चौक शाखा का उद्घाटन

कारोबार रांची
Share Now

रांची: एचडीएफसी बैंक रांची के पावर हाउस चौक चुटिया में मंगलवार को नई शाखा का उद्घाटन हुआ।
शाखा का उद्घाटन महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार के सचिव मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र में बैंक खुलने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी और इस क्षेत्र के विकास में बैंक सहभागी बनेगी।


मौके पर एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड अभिषेक कुमार ने कहा कि इस शाखा में बैंकिंग से संबंधित सारी सुविधाएं दी जाएगी और आस पास के लोगों की डे टू डे बैंकिंग आसन हो जायेगा। उन्होंने बताया कि यह शाखा झारखंड की 85वीं और रांची की 21वीं शाखा है। इस मौके पर क्लस्टर हेड धर्मेंद्र कुमार, नवनीत गांधी -हेड गवर्नमेंट रिलेशन, शाखा प्रबंधक राकेश कुमार चौबे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *