जामताड़ा के मिहिजाम में पश्चिम बंगाल के कुछ युवकों ने कांग्रेसी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए है जिनमें कारू यादव(52) के सिर और हाथ पर गंभीर चोट लगी है. वहीं कई अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए है. इस घटना के बाद जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी जख्मी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
साथ ही शांति व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. इसके साथ ही घटना की निंदा करते हुए शांति व्यवस्था बहाल करने की मांग की है उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है जो चिंतनीय है . यहां शांति बनाए रखना पहली प्राथमिकता है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.