इंडी के साथ चुनाव लड़ेगी भाकपा माले, कई सीटों पर ठोका दावा

इंडी के साथ चुनाव लड़ेगी भाकपा माले, कई सीटों पर ठोका दावा

जन सभा विशेष झारखंड
Share Now

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस ली है. जीत के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. एक तरफ बीजेपी ने 81 विधानसभा सीट पर रायशुमारी करवाई तो दूसरी ओर कांग्रेस ने हर सीट से पांच उम्मीदवारों के नाम मंगाए है. जिनमें किसी एक को दावेदारी मिलेगी. वह उम्मीदवार जो उस क्षेत्र में सबसे पसंद का होगा. हालांकि जीत की रणनीति बना रही पार्टियां ने अभी तक सीट बंटवारे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है हालांकि सभी पार्टियां अपनी और से कई सीटों पर दावा ठोक रही है. इंडी में शामिल कांग्रेस ने जहां 33 सीटों पर दावा ठोका था तो भाकपा माले भी इंडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है और उनकी ओर से यहां की कई सीटों पर दावा ठोका है.

मासस के भाकपा माले में विलय से मजबूत हुआ इंडी गठबंधन

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने झारखंड में विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन में झामुमो, राजद के साथ लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा मासस के भाजपा माले में विलय से इंडी मजबूत हुआ है. माले ने कहा उत्तरी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल की कई सीटों पर दावेदारी करेगा. भाकपा माले ने गुरुवार को फ्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

गौ रक्षा के नाम पर हो रही हिंसा

इसके साथ ही उन्होंने गौ रक्षा के नाम पर हो रही हिंसा को आतंकवाद की श्रेणी में रखना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट इस पर संज्ञान ले. जो दल इस पर चल रहे हैं उन्हें गैर कानूनी घोषित करना चाहिए. पीएम ने भी ऐसे लोग को एंटी सोशल एलिमेंट कहा है ऐसे लोग अपराध छुपाने के लिए गौ रक्षा का चोला पहने हुए है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. हत्या करने वालों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि गौ हत्या करने वाले को आतंकवाद की श्रेणी में रखना चाहिए. पीएम मोदी ने भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *