झारखंड में आचार संहिता लगने के बाद एक बार फिर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई. कांग्रेस का कहना है कि झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेताओं को विज्ञापन के माध्यम से छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है. ताकि लोगों में गलत विमर्श फैलाया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया से विज्ञापन हटाने का अनुरोध किया है. कांग्रेस नेता ने भाजपा और झारखंड के उसके आधिकारिक फेसबुक हैंडल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है.
कांग्रेस नेता ने आयोग को सौंपे विज्ञापन में कहा है कि झारखंड यूनिट के भाजपा पेज पर 9 नवंबर को एक विज्ञापन प्रकाशित है जिसमें झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेताओं पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. इसमें नेताओं को नकारात्मक और झूठे प्रकाश में चित्रित किया जा रहा है. एक आरोप यह है कि ये नेता आदिवासी विरोधी हैं, जो अपने निजी एजेंडे को पूरा करने के लिए आदिवासी समर्थक होने की आड़ में एक साथ आ रहे हैं. जिसको हटाने की गुहार लगाई है और इसपर कड़ा एक्शन लेने को कहा गया है.