कैश सीजर मामलों में व्यापारियों को राहत दिया जाय: चैंबर

कारोबार चुनाव रांची
Share Now


रांची: चुनाव के दौरान कैश सीजर मामलों में व्यापारियों को राहत देने के लिए झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार को पत्राचार किया। चैंबर के को-ऑर्डिनेशन विद एडमिनिस्ट्रिेशन उप समिति के चेयरमेन और कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया ने कहा कि चुनाव के दौरान होनेवाली परेशानी को देखते हुए माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गये थे, जिस आलोक में झारखण्ड चैंबर कैश सीजर मामलों में व्यापारी वर्ग को रियायत देने की मांग करता है और आग्रह करता है कि कैश की बरामदगी होने पर उचित दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने पर संबंधित लोगों की रकम वापस लौटा दी जाय।

यह भी कहा गया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कैश सीजर मामले में वीडियोग्राफी भी कराये जाने का प्रावधान है। हमें उम्मीद कि आयोग द्वारा इसका अनुपालन अवश्य किया जा रहा होगा। निर्वाचन आयोग को प्रेषित पत्र के माध्यम से कहा गया कि फिलहाल ईद, सरहुल, श्रीरामनवमी तथा सभी समुदाय में शादी-विवाह का सीजन भी है जिससे लोग पूरे राज्य से अपने जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए निकलते हैं, ऐसे में आवश्यक है कि उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर लोगों को रियायत दी जाय।

चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि दस्तावेज के साथ 2 लाख रुपए तक आपसी लेन-देन करनेवाले व्यापारियों को पूर्व की व्यवस्था में छूट दी गई थी। चुनाव के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इस हेतु निर्वाचन आयोग को इस मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए। चैंबर द्वारा पत्र के माध्यम से यह भी आग्रह किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों से हमें अवगत भी कराया ताकि व्यापारियों व उद्यमियों के बीच आयोग के निर्देष के प्रति जागरूक किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *